हरिद्वार:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) हरिद्वार पहुंच चुके हैं. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. आज भाजपा हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया. यह यात्रा हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाएगी और चुनाव के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर चुनावी माहौल तैयार करेगी.
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतदीप पार्किंग में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित पार्टी के पदाधिकारी और विधायक भी शामिल रहेंगे.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हरिद्वार. पढ़ें:संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-जालीदार टोपी से प्यार,उन्हें ही है रुद्राक्ष की माला से इनकार
बता दें कि, प्रदेश भर में जाने वाली इस विजय संकल्प यात्रा में अलग-अलग पड़ावों पर बीजेपी के कई बड़े नेता जिनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर आदि शामिल होंगे. यह यात्रा 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी ऐसा पार्टी के नेताओं का मानना है. नेताओं का कहना है कि साथ ही कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम भी करेगी. सभी विधानसभा सीटों में जाकर और आमजन के सुझाव लेकर उत्तराखंड बीजेपी घोषणा पत्र (Uttarakhand BJP Manifesto) तैयार करेगी.
18 दिसंबर यानी आज से हरिद्वार से शुरू होकर विजय संकल्प यात्रा उत्तरकाशी में समाप्त होगी. दूसरे चरण की यात्रा 19 दिसंबर को बागेश्वर से शुरू होकर खटीमा में समाप्त होगी. वहीं, कुमाऊं में विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) करेंगे.