उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आम लोग ही नहीं कांग्रेसी भी बीजेपी के इस विधायक के हुए मुरीद, मूल निवास आंदोलन के समर्थन पर छाए

Vinod Chamoli supported Swabhiman rally उत्तराखंड में जब मूल निवास प्रमाण पत्र और भू कानून को लेकर राजनीतिक दल स्पष्ट रूप से कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं, तब भाजपा के विधायक का बयान चर्चाओं में है. आम लोगों के साथ ही कांग्रेसी भी इस भाजपा विधायक की सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Vinod Chamoli supported Swabhiman rally
विनोद चमोली

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Dec 26, 2023, 5:20 PM IST

विधायक विनोद चमोली का वीडियो

देहरादून: 24 दिसंबर को राजधानी देहरादून में विशाल स्वाभिमान रैली हुई थी. इसमें मूल निवास और भू कानून की मांग की गई थी. देहरादून जिले के धर्मपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विनोद चमोली ने भाजपा के कार्यक्रम में ही मूल निवास को लेकर हो रहे आंदोलन का जोरदार समर्थन कर दिया था. सामान्य जनता से लेकर विपक्षी कांग्रेस तक चमोली के बयान की तारीफ कर रहे हैं.

24 दिसंबर को हुई थी मूल निवास रैली: रविवार को देहरादून की सड़कों पर मूल निवास की कट ऑफ डेट 1950 किए जाने समेत मजबूत भू-कानून को लेकर जन सैलाब उमड़ पड़ा. भू कानून को लेकर तो तमाम राजनीतिक दलों ने अपने बयान दिए. लेकिन मूल निवास पर सत्ताधारी और विपक्षी दल के नेता कन्नी काट गए. इन स्थितियों के बीच भाजपा के एक नेता ने पार्टी के ही बड़े कार्यक्रम के दौरान ऐसी बात कह दी जो आम लोगों के बीच तो चर्चा का विषय बनी हुई है. साथ ही कांग्रेस के नेता भी भाजपा के इस विधायक के मुरीद होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल देहरादून में धर्मपुर विधानसभा सीट से विधायक विनोद चमोली ने मूल निवास को लेकर हुई स्वाभिमान रैली के दौरान भाजपा के ही एक कार्यक्रम में यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह भले ही भाजपा की पदयात्रा के कार्यक्रम में हैं लेकिन उनका मन मूल निवास के लिए हो रही स्वाभिमान रैली में ही है.

विनोद चमोली के बयान की चर्चा

बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने रैली को समर्थन दिया: इस मामले को लेकर भाजपा के विधायक विनोद चमोली ने कहा कि वह एक राज्य आंदोलनकारी हैं. राज्य के निर्माण के दौरान होने वाले आंदोलन में पूरी तरह से सक्रिय रहे हैं. ऐसे में वह जानते हैं कि जनता आज किस भावना के साथ इस आंदोलन को कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में 23 साल के दौरान चाहे बीजेपी हो या बाकी दलों की सरकार सभी से उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं को पूरा नहीं कर पाने की चूक हुई है. विनोद चमोली ने कहा कि वह यह भविष्यवाणी पहले ही कर चुके थे कि उत्तराखंड में लोग जिस तरह आकर्षित है एक दिन उत्तराखंड मिलने के बाद उत्तराखंड के भीतर ही एक अलग राज्य की मांग उठने लगेगी. क्योंकि राज्य आंदोलन की शुरुआत आरक्षण के विरोध से शुरू हुई थी. बाद में अलग राज्य की मांग में बदल गई. अब उत्तराखंड में जिस तरह से आंदोलन हुआ है यह उसी रास्ते पर जा रहा है.

विनोद चमोली ने मूल निवास रैली का समर्थन किया

भाजपा के विधायक विनोद चमोली का यह बयान इसलिए भी बेहद गंभीर है क्योंकि मूल निवास के लिए हुई स्वाभिमान रैली को लेकर भाजपा के ही प्रदेश अध्यक्ष ने इसे उत्तराखंड क्रांति दल और कांग्रेस के लोगों द्वारा लोगों को उकसाकर कराया गया आंदोलन बताया था. ऐसे में भाजपा के ही विधायक का आंदोलन के पक्ष में आया यह बयान पार्टी को भी बैक फुट पर ला रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विनोद चमोली के बयान को सराहा: उधर दूसरी तरफ आम लोगों के बीच में भाजपा विधायक विनोद चमोली का अभियान काफी ज्यादा चर्चाओं में है. लोग उनके बयान को सराह रहे हैं. पार्टी की बंदिशों में होने के बावजूद भी भाजपा विधायक का यह बयान आने से लोग उनके उत्तराखंड के प्रति प्रेम को भी जाहिर कर रहे हैं. उधर आम लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी भी उनके बयान पर उनकी प्रशंसा कर रही है. खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने विनोद चमोली के बयान पर उनकी सराहना करते हुए कहा कि विनोद चमोली ने जो बयान दिया है वह बयान केवल वही व्यक्ति दे सकता है जो उत्तराखंड से प्यार करता है. करण मेहरा ने कहा कि विनोद चमोली हमेशा सही के साथ रहकर अपनी बातें रखते हैं और न केवल मूल निवास बल्कि कांग्रेस के उठाए गए कई मामलों पर भी उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखते हुए सरकार के निर्णय के खिलाफ अपने बयान दिए हैं.
ये भी पढ़ें: दून की सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने दिलाई राज्य आंदोलन की याद, हजारों लोगों की जुबान पर बस एक ही मांग

Last Updated : Dec 26, 2023, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details