हरिद्वार: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, अब ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने भी एहतियातन अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
आपको बता दें की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना जांच कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद सीएम ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की थी. वहीं, हरिद्वार के ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.