देहरादून:चीन के बाद भारत में कोरोना वायरस के दस्तक से हर राज्य की नींद उड़ी हुई है. राज्य सरकारों ने स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट रहने के दिशा निर्देश दिए हैं. कोरोना वायरस के कुछ संदिग्ध मरीज उत्तर प्रदेश, केरल, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में पाए गए हैं. लिहाजा अब हर कोई कोरोना वायरस का इलाज बताने में लगा हुआ है.
इसी में एक नाम जुड़ गया है उत्तराखंड के लक्सर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक संजय गुप्ता का. संजय गुप्ता ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया ही साथ ही लगे हाथ कोरोना वायरस का इलाज भी बता दिया.
बीजेपी विधायक बन गए सोशल मीडिया पर डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से भारत में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए जा रहे हैं, उससे चिंताएं बेहद बढ़ गई हैं. लिहाजा लोग गोमूत्र का सेवन करें. इसके साथ ही स्नान करते वक्त अपने शरीर पर गोबर का लेप लगाएं.
पढ़ें-coronavirus: जानें बाबा रामदेव के ये टिप्स जो करेंगे कोरोना से आपका बचाव
संजय गुप्ता ने दावा किया है कि यह इलाज कोरोना वायरस को जड़ से खत्म कर देगा और आपके शरीर और त्वचा को भी निरोग रखेगा. इतना ही नहीं संजय गुप्ता का मानना है कि अगर लोग अपने घरों में यज्ञ भजन इत्यादि करते हैं तो उसे भी करें. क्योंकि उससे भी वायरस खत्म हो सकता है.