उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP MLA कर्णवाल के बिगड़े बोल, किसान आंदोलन को लेकर दिया विवादित बयान - किसानों आंदोलन को लेकर बीजेपी विधायक का विवादित बयान

विवादित विधायक देशराज गुरुवार को रुड़की में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे. इस दौरान जब मीडिया ने उनसे किसान आंदोलन और दिल्ली हिंसा को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने गुस्से में कहा कि किसान समाधान नहीं चाहते हैं.

BJP MLA Deshraj Karnwal
बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल

By

Published : Jan 28, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 9:48 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले की झबरेड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर एक विवादित बयान दिया है. एक तरफ जहां उन्होंने दिल्ली हिंसा की निंदा की है तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने विवादित बयान दिया है.

BJP MLA कर्णवाल के बिगड़े बोल.

पढ़ें-प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर हत्याकांड में पुलिस को सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

विधायक देशराज गुरुवार को रुड़की में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे. इस दौरान जब मीडिया ने उनसे किसान आंदोलन और दिल्ली हिंसा को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने गुस्से में कहा कि किसान समाधान नहीं चाहते हैं.

बता दें कि बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने इस तरह का विवादित बयान पहली बार नहीं दिया है. इससे पहले भी वो कई बार इसी तरह की बयानबाजी कर चुके हैं. हाल ही में उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने गन्ना मिल के अधिकारी से गाली-गलौज की थी.

Last Updated : Jan 28, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details