रुड़की: उत्तराखंड में बीजेपी नेता इन दिनों सरकार और संगठन की किरकिरी कराने में लगे हुए है. एक के बाद एक बीजेपी नेताओं के विवादित वीडियो वायरल हो रहे है. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बीजेपी नेता चौधरी यशवीर और उनके बेटे डॉ. गौरव चौधरी हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो दशहर का बताया जा बताया जा रहे है. दशहर के मौके पर बीजेपी नेता यशवीर और उनके बेटे गौरव अपनी हवेली पर दर्जनों बच्चों और महिलाओं की मौजूदगी में जमकर हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में गौरव के हाथों के कई हथियार दिखाई दे रहे है. जिनसे वे अलग-अलग हवाई फायरिंग कर रहे है. इसके बाद गौरव के पिता यशवीर भी पिस्टल से फायरिंग करते है. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पढ़ें- विवादों के 'राजकुमार' का एक और वीडियो VIRAL, समुदाय विशेष के खिलाफ उगल रहे जहर
इस बारे में जब झबरेड़ा थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बात की गई तो उन्होंने कि इस तरह कोई जानकारी उसके पास नहीं है. न ही उन्हें ऐसे कोई वायरल वीडियो मिली है. यदि कोई शिकायत आती है तो मामले की जांच की जाएगी.
दो बार बसपा के टिकट पर विधायक रहे यशवीर
चौधरी यशवीर साल 2002 और 2007 में बसपा के टिकट पर इकबालपुर विधानसभा से विधायक रहे हैं. बाद में उन्हें बसपा ने निष्कासित कर दिया था. इसके बाद वो कांग्रेस शामिल हो गए थे. तत्कालीन हरीश रावत सरकार में यशवीर के बेटे गौरव को दर्जाधारी मंत्री भी बनाया गया था. 2017 में चौधरी यशवीर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के सामने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे, लेकिन ये चुनाव वो हार गए थे. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे गौरव के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. इस समय वे बीजेपी के नेता है.