उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: डेढ़ महीने बाद भी नहीं हुई बोर्ड बैठक, BJP पार्षदों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन - रुड़की मेयर गौरव गोयल

नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल को पद की शपथ लिए डेढ़ माह भी नहीं गुजरा कि उन पर गंभीर आरोप लगने शुरू हो गए हैं. आज रुड़की के बीजेपी पार्षदों ने नगर निगम पहुंचे और मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा को ज्ञापन सौंपा.

roorkee  news
roorkee news

By

Published : Jan 22, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 7:11 PM IST

रुड़की: नगर निगम का कार्यकाल शुरू हुए लगभग डेढ़ माह बीत गया है लेकिन अभीतक निगम बोर्ड की एक भी बैठक नहीं हो पाई है, जिसके चलते बीजेपी के पार्षदों में रोष है. ऐसे में बुधवार को बीजेपी पार्षदों ने मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा से मिलकर मेयर गौरव गोयल के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक बुलाई जाए, ताकि क्षेत्र के विकास में तेजी लाई जा सके.

BJP पार्षदों ने मुख्य नगर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

बीजेपी पार्षदों का कहना है कि नगर के विकास कार्य हेतु अभी तक कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किए गए हैं. नगर की जनता नगर निगम के कार्य से असंतुष्ट है, जिसको लेकर पार्षदों को जनता की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. साथ ही नगर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है.

पढे़ं- उत्तराखंड की सड़कों पर पैदल चलना भी नहीं सुरक्षित, दो साल में 273 लोगों की मौत

वहीं, इस संबंध में नूपुर वर्मा का कहना है कि आज बीजेपी पार्षदों उन्हें ज्ञापन सौंपा है. उनका आरोप है कि बोर्ड की अभी तक कोई बैठक नहीं है. ऐसे में ये ज्ञापन मेयर को भेजकर जवाब मांगा जाएगा.

Last Updated : Jan 22, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details