उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की निकाय चुनाव: जीत का दम भर रही भाजपा, कई बड़े नेताओं ने संभाला मोर्चा - uttarakhand hindi news

22 नवंबर को रुड़की निकाय चुनाव के मतदान होने हैं. जिसे लेकर पार्टी के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए क्षेत्रवासियों से वोट की अपील कर रहे हैं.

जीत का दम भर रही भाजपा.

By

Published : Nov 14, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 9:17 AM IST

रुड़की: आगामी 22 नवंबर को रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल मैदान में डटे हुए हैं. पार्टी के बड़े नेता भी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए क्षेत्रवासियों से वोट की अपील कर रहे हैं. इसी को लेकर गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रुड़की पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर जीत का दम भरा. इस दौरान उनके साथ रुड़की नगर विधायक और झबरेड़ा विधायक समेत कई प्रदेश स्तरीय नेता भी मौजूद रहे.

जीत का दम भर रही भाजपा.

पढ़ें- देहरादूनः चुनाव से पहले क्लेमेंट टाउन कैंट बोर्ड का होगा परिसीमन

प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का दावा है कि भाजपा मजबूती के साथ रुड़की नगर निगम का चुनाव लड़ रही है. उनका कहना है कि पूरा संगठन भाजपा प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. भाजपा प्रत्याशी रुड़की निकाय चुनाव में भारी बहुमत से विजय होंगे और रुड़की के विकास को गति देंगे. इसके साथ ही अजय भट्ट ने चुनाव में जीत का दम भरा है.

पढ़ें-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: बदलेगी पलटन बाजार की सूरत, पर्यटक स्थल के तौर पर होगा विकसित

इस दौरान अजय भट्ट ने विपक्ष पर निशाना भी साधा. उन्होंने विपक्ष पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं, उन्होंने बागी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी से नेता बनता हैं, नेता से पार्टी नहीं.

Last Updated : Nov 15, 2019, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details