हरिद्वार:औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एक दवा बनाने वाली कंपनी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब फैक्ट्री का एक कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गया. यह धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि उस समय फैक्ट्री में टी-ब्रेक का टाइम था, जिस कारण अधिकतर कर्मचारी बाहर चाय पीने गए हुए थे. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर दमकल के वाहन और पुलिस मौजूद है.
हरिद्वार: दवा कंपनी में कंप्रेसर फटने से बड़ा धमाका, बाल-बाल बचे कर्मचारी - Explosion due to compressor explosion in pharmaceutical company
हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एक दवा बनाने वाली कंपनी में कंप्रेसर फट गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय सभी टी ब्रेक था. इसलिए सभी कर्मचारी बाहर थे. फिलहाल, किसी जनहानि की सूचना नहीं है.
औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में दवा बनाने की कई बड़ी कंपनियां हैं. मेट्रो अस्पताल के पास सायनोकेम नामक एक बड़ी दवा निर्माता कंपनी है, जहां कंपनी में शाम 4 बजे कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गया. बताया जा रहा है कि ब्रेक के समय कर्मचारी एयर कंप्रेसर को बंद करना भूल गए, जिसके चलते उसमें अत्यधिक दबाव बन गया और कुछ ही देर में वह धमाके के साथ फट गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि इस कंप्रेसर के आसपास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं.
पढ़ें-हरिद्वार: तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, दो की मौत
धमाके की आवाज सुनकर कंपनी में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को दी गई. इस हादसे में गनीमत बस इतनी रही कि धमाके के समय कोई कर्मचारी इसकी चपेट में नहीं आया. अगर यही धमाका वर्किंग टाइम में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस संबंध में फैक्ट्री प्रबंधकों से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने भी बात करने से इनकार कर दिया. एहतियात के तौर पर फैक्ट्री में दमकल की गाड़ियों के साथ सिडकुल पुलिस भी मौजूद है.