उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशी छात्रों की पिटाई के मामले में गर्म हुई सियासत, भीम आर्मी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

विदेशी छात्रों की पिटाई के मामले में भीम आर्मी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कॉलेज में मारपीट से देश का छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूमिल हुई है.

Bhim Army
विदेशी छात्रों की पिटाई का मामला.

By

Published : Jul 17, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 8:24 PM IST

रुड़की: दो विदेशी छात्रों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. छात्रों की पिटाई पर पहले एनएसयूआई ने शिक्षण संस्थान का पुतला दहन कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही विदेश छात्रों के समर्थन में भीम आर्मी भी मैदान में उतर गई है.

प्रदर्शन करते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. इस दौरान रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जांच की मांग को लेकर सीओ को ज्ञापन भी सौंपा है.

भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना में स्थित रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीते बुधवार को दर्जनभर सुरक्षागार्डों दो विदेशी छात्रों से मारपीट की थी. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस दौरान विदेशी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

विदेशी छात्रों की पिटाई के मामले में गर्म हुई सियासत.

ये भी पढ़ें:'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कॉलेज में मारपीट से देश का छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूमिल हुई है. ऐसे में पूरी घटना की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलना चाहिए. यदि मामले की निष्पक्ष जांच न हुई तो भीम आर्मी सड़क पर प्रदर्शन करने की मजबूर होगी.

वहीं, पुहाना गांव के प्रधान सलीम के आवास में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई. जिसमें पुहाना-इकबालपुर मार्ग पर स्थित कॉलेज में विदेशी छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की गई. उन्होंने कहा कि यदि कॉलेज प्रबंधनत ने कार्यशैली में बदलाव नहीं किया तो प्रधान कॉलेज के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

Last Updated : Jul 17, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details