उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती को दिया शादी का झांसा, फिर कई बार किया दुष्कर्म. आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Rape on the pretext of marriage

भगवानपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पिरान कलियर के ग्राम निवादा से गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2023, 9:38 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. भगवानपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

बीती 21 सितंबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी तैय्यब पुत्र फजलु रहमान निवासी रोला हेड़ी निवादा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. तैय्यब के अन्य साथियों ने उसके साथ गाली गलोौच कर जान से मारने की धमकी भी दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम उसी दिन से आरोपी को तलाश में जुट गई.

पढे़ं-Dehradun jewelery robbery:महीनों से की जा रही थी लूटकांड की तैयारी, एमपी-महाराष्ट्र से भी जुड़े तार, जानें अबतक का अपडेट

गठित की गई पुलिस टीम ने आरोपी तैय्यब पुत्र फजलु रहमान निवासी रोला हेड़ी निवादा थाना पिरान कलियर को ग्राम निवादा थाना कलियर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया आरोपी पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रोला हेड़ी ग्राम निवादा का रहने वाला है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details