उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन मोड में हरिद्वार एसएसपी, एंट्री प्वाइंट्स से हटाए बैरियर

जिले की कमान संभालने के बाद एसएसपी अजीत सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) एक्शन मोड में हैं. एसएसपी के आदेश के बाद जिले के तमाम एंट्री प्वाइंट्स (Haridwar Entry Points) के साथ शहर के अंदर जगह-जगह लगने वाले बैरियर को पुलिस ने हटा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 8:41 AM IST

हरिद्वार: जिले की कमान संभालने के बाद एसएसपी अजीत सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) एक्शन मोड पर हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता बाहर से आने वाले यात्रियों की परेशानी को कम करना रहेगी. जिसके तहत तमाम जिले में लगने वाले बैरियर को सड़कों से हटाया जाएगा. इस पर कार्रवाई करते हुए रविवार दोपहर बाद सड़कों पर लगने वाले बैरियर को हटा दिया (remove haridwar barrier) गया है.

बता दें कि एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने जिले में एक नई व्यवस्था लागू कर दी है. अभी तक जिले के तमाम प्रवेश द्वारों के साथ-साथ शहर के अंदर भी कई जगह पर चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे विशेष तौर से बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जहां दिल्ली से हरिद्वार आने में सिर्फ ढाई घंटे का समय लगता था वहीं बैरियर पर रोजाना की जाने वाली चेकिंग और सड़कों पर लगने वाले बैरियर के कारण जाम की स्थिति बन जाती थी और और सीमा से अंदर तक आने में भी लोगों को घंटों का अतिरिक्त समय लगता था.
पढ़ें-उत्तराखंड के दो युवकों समेत 16 भारतीय अफ्रीकी देश गिनी की हिरासत में, सीएम धामी से मदद की गुहार

लोगों की इस परेशानी को गंभीर मानते हुए एसएसपी ने नई व्यवस्था को लागू कर दिया है. एसएसपी के आदेश के बाद जिले के तमाम एंट्री पॉइंट्स (Haridwar Entry Points) के साथ शहर के अंदर जगह-जगह लगने वाले बैरियर को पुलिस ने हटा दिया है, अब बेवजह किसी भी गाड़ी को कहीं पर चेकिंग के नाम पर रोक कर परेशान नहीं किया जाएगा.यदि कोई आवश्यक दिशा-निर्देश या किसी तरह की कोई विशेष चेकिंग होनी होगी, तभी इन बैरियर को सड़कों पर लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details