उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन बच्चों के साथ अवैध रूप से हरिद्वार में रह रही थी बांग्लादेशी महिला, गिरफ्तार

हरिद्वार में बिना पासपोर्ट एवं वीजा के अपने तीन बच्चों के साथ रह रही एक बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला यूपी पुलिस द्वारा दादूपुर से गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी अली नूर की पत्नी बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस इस संबंध में अभी कंफर्मेशन आने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में इंटरनेशनल नॉर्म्स के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

haridwar
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 29, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Oct 29, 2022, 4:34 PM IST

हरिद्वार:कोतवाली रानीपुर क्षेत्र (Haridwar Kotwali Ranipur) में बीते कुछ समय से बिना पासपोर्ट एवं वीजा के अपने तीन बच्चों के साथ रह रही एक बांग्लादेशी महिला रहीमाको एलआईयू और कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार (Bangladeshi woman without passport) कर लिया. महिला हरिद्वार से यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी अली नूर की पत्नी बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी जांच में बाद पूरे मामले पर जानकारी देने की बात कह रही है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस (Kotwali Ranipur Police) ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम दादूपुर में एक बांग्लादेशी महिला 2022 सितंबर से अपने तीन बच्चों के साथ रह रही है. महिला के पास किसी तरह का कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं है. उसने अपने आने की सूचना भी एलआईयू या संबंधित कोतवाली को नहीं दी. इस सूचना के आधार पर एलआईयू और कोतवाली रानीपुर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सूचना सही पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने अवैध रूप से हरिद्वार में रह रही रहीमा (25 वर्ष, पत्नी अली नूर उर्फ जावाद मूल निवासी ग्राम हिरन, थाना कोटालियारा जिला गोपालगंज बांग्लादेश) को तीन बच्चों के साथ गिरफ्तार (haridwar bangladeshi woman arrested) कर लिया.

पढ़ें-केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर पतंजलि के कर्मचारियों और डिस्ट्रीब्यूटर से धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

रहीमा के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 522/22 अंतर्गत धारा 14 विदेशी अधिनियम 1946 व धारा 3 पासपोर्ट एंट्री इन इंडिया अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि खुफिया विभाग को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से अवैध रूप से आई एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ इलाके में किराए के मकान पर रह रही है. इस सूचना की पुष्टि होने के बाद जब महिला को पकड़ा गया तो उसके पास ना तो पासपोर्ट था और ना ही वीजा जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सूचना के आधार पर जब एलआईयू और रानीपुर पुलिस ने इसको तस्दीक किया और वेरीफाई करने पर सही पाया गया तो महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया. वहीं, महिला को दादूपुर से गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी अली नूर की पत्नी बताया जा रहा है. इस संबंध में एसपी सिटी ने कहा कि इस तरह का कोई कंफर्मेशन अभी नहीं आया है. पूछताछ की जा रही है. जो भी डिटेल आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. महिला तीन बच्चों के साथ रह रही थी. वीजा-पासपोर्ट और अन्य चीजों की भी तस्दीक की जा रही है. बाकी जानकारियां भी एकत्रित की जा रही हैं. बच्चे अभी महिला के साथ ही रहेंगे. अभी प्रथम दृष्टया जानकारी के आधार पर महिला को न्यायालय में पेश किया गया है. उसके बाद जो इंटरनेशनल नॉर्म्स है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 29, 2022, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details