उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहादराबाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मोनू सहित चार वारंटियों को किया गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार - हिस्ट्रीशीटर मोनू सहित चार वारंटी गिरफ्तार

नामी हिस्ट्रीशीटर मोनू सहित चार वारंटियों को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बहादराबाद थाना क्षेत्र में मोनू के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को सूचना मिली कि मोनू क्षेत्र में किसी के घर पर रुका हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने बताए गए घर पर छापेमारी कर मोनू को धर दबोचा. इसके अलावा कोर्ट ने क्षेत्र में ही रहने वाले तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ भी गैर-जमानती वारंट जारी किए थे. पुलिस ने एनबीडब्ल्यू के आधार पर शहजाद, बिट्टू व शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया.

Bahadurabad police arrested four warranties
हिस्ट्रीशीटर मोनू सहित चार वारंटी गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2022, 8:32 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक नामी हिस्ट्रीशीटर मोनू सहित चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर की काफी समय से तलाश थी, लेकिन हर बार यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि, इस समय रोशनाबाद कोर्ट जिले में फरार चल रहे वारंटियों और हिस्ट्रीशीटरों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर काफी सख्त है. जिले के तमाम थानों व कोतवाली पुलिस को फरार चल रहे अपराधियों के गैर जमानती वारंट जारी कर पकड़ने के सख्त आदेश जारी किए हुए हैं. इसी के चलते बीते कुछ दिनों से जिले की पुलिस कोर्ट के आदेश का पालन कराने में जुटी हुई है.

बता दें कि, आदेशों के बावजूद कोर्ट में पेश ना हो रहे एक हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 4 लोगों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे, जिनकी तलाश में पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगी हुई थी. बहादराबाद क्षेत्र का नामी हिस्ट्रीशीटर मोनू पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. बहादराबाद थाना क्षेत्र में मोनू के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:24 साल के युवक ने की आत्महत्या, गृह क्लेश में उठाया ये कदम

पूर्व में एक बार मोनू की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन उस समय वो जमानत पर रिहा हुआ था जिसके बाद से वो लगातार फरार चला आ रहा था. कोर्ट में कई बार पेश होने के आदेश भी उसके खिलाफ जारी हुए लेकिन बावजूद इसके वो कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ, जिसके बाद न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे.

कोर्ट से जारी इन गैर-जमानती वारंट के आधार पर शुक्रवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि मोनू क्षेत्र में किसी के घर पर रुका हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने बताए गए घर पर छापेमारी कर मोनू को धर दबोचा. इसके अलावा कोर्ट ने क्षेत्र में ही रहने वाले तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ भी गैर-जमानती वारंट जारी किए थे. पुलिस ने एनबीडब्ल्यू के आधार पर शहजाद, बिट्टू व शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय से फरार चल रहे और कोर्ट में पेश ना होने वाले यह शातिर अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे.

थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए सभी वारंटियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोर्ट से जारी तमाम गैर जमानती वारंट के आधार पर अभियुक्तों की धरपकड़ का काम जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details