रुड़की:ढंडेरा निवासी आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. फोन किसी अज्ञात नंबर से किया गया है. जिसके बाद जिला सचिव ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात कॉलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
साहुल खान ने बताया उन्हें अज्ञात नम्बर से कई बार फोन कॉल आई और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने बताया राजनीतिक रंजिश के चलते उन्होंने ये कॉल आई है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है.