उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आजाद समाज पार्टी के नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी - रुड़की सिविल लाइन कोतवाली

रुड़की में निवासी आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है.

Roorkee Azad Samaj Party
Roorkee Azad Samaj Party

By

Published : Jan 17, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:58 PM IST

रुड़की:ढंडेरा निवासी आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. फोन किसी अज्ञात नंबर से किया गया है. जिसके बाद जिला सचिव ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात कॉलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी.

साहुल खान ने बताया उन्हें अज्ञात नम्बर से कई बार फोन कॉल आई और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने बताया राजनीतिक रंजिश के चलते उन्होंने ये कॉल आई है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है.

पढ़ें- देहरादून में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में फेल हो रहे आवेदक, दूसरे जनपदों से बनवा रहे लाइसेंस

वहीं, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि कॉल कर धमकी देने की एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कॉलर का पता लगाया जा रहा है, साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details