उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस - attempted rape news

लक्सर के एक गांव निवासी विवाहिता ने गांव के ही एक युवक पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. महिला शौच के लिए खेत में गई थी. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

Attempted rape of the marriage news
विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Dec 31, 2019, 8:11 PM IST

लक्सर: एक गांव में शौच के लिए खेत में गई विवाहिता के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. वहीं, महिला को पति ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस को मिली तहरीर में बताया गया है कि बीती शाम पीड़िता खेत में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान यहां मौजूद गांव के ही युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसी बीच चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे एक युवक ने उसे आरोपी के चुंगल से छुड़ाया. जिसके बाद उसने ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई.

लक्सर निवासी विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास.

पीड़िता के पति ने बताया कि पूरे गांव में स्वच्छता अभियान के तहत सभी के घरों में शौचालय बनाए गए हैं. लेकिन उसके घर पर शौचालय नहीं बना है. जिसे लेकर वो कई बार ग्राम प्रधान से गुहार लगा चुका है लेकिन प्रधान ने अभी तक शौचालय नहीं बनवाया. जिसके चलते उसके परिवार को शौच के लिए खेतों में जाना पड़ता है. ऐसे में उसकी पत्नी के साथ आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास किया.

ये भी पढे़ं:नैनीताल: क्रिया घर में मिला नेपाली युवक का शव, सामने आई ये चौंकाने वाली बात

वहीं, कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details