उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में दबंगों की मारपीट का वीडियो वायरल, SSP ने दिए जांच के आदेश - एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस

हरिद्वार में एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. अब मामले में एसएसपी ने सीओ को जांच के आदेश दिए हैं.

haridwar assault
मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 24, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 9:55 PM IST

हरिद्वारःसोशल मीडिया में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति की जमकर धुलाई कर रहे हैं. इतना ही नहीं मौके पर एक पुलिसकर्मी भी खड़ा नजर आ रहा है, लेकिन वो कुछ भी करने की जहमत नहीं उठा रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सीओ को जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल, हरिद्वार में मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कई लोग एक व्यक्ति को सड़क पर मारपीट कर रहे हैं. इतना ही नहीं आक्रोशित लोग गाली-गलौज के साथ लात-घूसों से बेतहाशा पीट भी रहे हैं. हमलावर के आगे पुलिसकर्मी भी नतमस्तक नजर आ रहा है. हालांकि, किसी तरह पीड़ित व्यक्ति उनके चंगुल से बचकर भागने में कामयाब रहा.

मारपीट का वीडियो वायरल.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा: लव जिहाद मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

वायरल वीडियो हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के भीमगोड़ा बैरियर का बताया जा रहा है. पीटने वाला व्यक्ति यात्री बताया जा रहा है. जबकि, मारपीट करने वाले टैंपो चालक बताए जा रहे हैं, लेकिन अभी पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है.

वहीं, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि मारपीट का वीडियो वायरल होने का मामला उनके संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक उन्होंने वीडियो नहीं देखी है. हालांकि, उन्होंने सीओ को मामले की जांच और विधिक कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.

Last Updated : Jul 24, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details