उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा शाह की दरगाह पर लगा सालाना उर्स, लोगों ने मांगी देश में अमन चैन की दुआ - काठा पीर बाबा की दरगाह

हरिद्वार के पथरी स्थित काठा पीर बाबा की दरगाह का 854वां सालाना उर्स शुरू हो गया है. पहले दिन दरगाह पर बड़ी संख्या में लोगों ने चादर और फूल पेश कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 4, 2023, 10:53 PM IST

लक्सरःहरिद्वार के पथरी स्थित विश्व प्रसिद्ध शाह मोहम्मद शाह उर्फ काठा पीर बाबा की दरगाह का 854वां सालाना उर्स हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया है. उर्स 5 दिन तक चलेगा. इस अवसर पर अन्य राज्यों से पहुंचे बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने पीर बाबा की दरगाह पर चादर और फूल पेश किए और देश में अमन चैन की दुआ भी मांगी. बाबा के उर्स में लंगर का भी इंतजाम बड़े एहतराम के साथ किया गया है.

मेला ठेकेदार वारिस अहमद बताया कि पीर बाबा शाह मोहम्मद शाह की दरगाह पर दूरदराज से अकीदतमंद व मुरीद अपनी मन्नतों के लिए आते हैं. उनके द्वारा मांगी गई मन्नतें यहां पूरी होती है. उन्होंने बताया कि दरगाह पर 854 वर्षों से उर्स का आयोजन लगातार किया जा रहा है. इसमें लंगर का वितरण भी किया जाता है. वहीं ठेकेदार प्रतिनिधि आजम भारती ने कहा कि ऐसे आयोजन हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक होते हैं.

वहीं, लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि काठा पीर दरगाह का उर्स रीति रिवाज व धर्म के अनुसार आरंभ हो गया है. इसमें दूरदराज से सभी धर्म के लोग दरगाह पर पहुंचते हैं और अपनी श्रद्धा अनुसार हाजिरी लगाते हैं. उन्होंने कहा कि मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन व पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसमें अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण भी किया गया है. जबकि सुरक्षा की दृष्टि से फायर सर्विस, एंबुलेंस और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मेले में उत्पाद मचाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:ग्लैमरस डेस्टिनेशन में तब्दील होता केदारनाथ धाम!, अब परिसर में क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details