लक्सरःहरिद्वार के पथरी स्थित विश्व प्रसिद्ध शाह मोहम्मद शाह उर्फ काठा पीर बाबा की दरगाह का 854वां सालाना उर्स हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया है. उर्स 5 दिन तक चलेगा. इस अवसर पर अन्य राज्यों से पहुंचे बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने पीर बाबा की दरगाह पर चादर और फूल पेश किए और देश में अमन चैन की दुआ भी मांगी. बाबा के उर्स में लंगर का भी इंतजाम बड़े एहतराम के साथ किया गया है.
मेला ठेकेदार वारिस अहमद बताया कि पीर बाबा शाह मोहम्मद शाह की दरगाह पर दूरदराज से अकीदतमंद व मुरीद अपनी मन्नतों के लिए आते हैं. उनके द्वारा मांगी गई मन्नतें यहां पूरी होती है. उन्होंने बताया कि दरगाह पर 854 वर्षों से उर्स का आयोजन लगातार किया जा रहा है. इसमें लंगर का वितरण भी किया जाता है. वहीं ठेकेदार प्रतिनिधि आजम भारती ने कहा कि ऐसे आयोजन हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक होते हैं.