उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Objection On Mobile Tower: बुजुर्ग की ना-नुकुर पड़ोसी को नहीं आया रास, कार से कुचलने की कोशिश

हरिद्वार में एक बुजुर्ग को घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने का विरोध करना भारी पड़ गया. पड़ोसी ने घूमने समय बुजुर्ग को कार से कुचलने का प्रयास किया, जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 19, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 10:48 AM IST

हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र में घर से घूमने निकले बुजुर्ग को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घर की छत पर एक कार मिस्त्री द्वारा मोबाइल टावर लगाए जाने का बुजुर्ग और मोहल्ले वाले काफी समय से विरोध कर रहे थे. जिसके चलते आरोपी ने बुजुर्ग की हत्या करने की धमकी दी थी.

बुजुर्ग कर रहा था मोबाइल टावर लगाने का विरोध:कनखल थाना पुलिस के अनुसार शुभम विहार कनखल निवासी प्रमोद कुमार शर्मा बीते दिन शाम के समय अपने दोस्त मोहन राजा के साथ गंगा किनारे नहर पटरी पर घूमने गए थे. जहां पर पीछे से आए सुरेंद्र ने कार से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर मारने के बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया. जिस जगह पर बुजुर्ग को टक्कर मारी गई, वह रास्ता लोगों के घूमने का पैदल रास्ता है. ऐसा प्रतीक होता है कि आरोपी वहां पर वारदात की नियत से आया था. इस दुर्घटना में प्रमोद कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में प्रमोद कुमार के सिर हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें-Road Accident: सोमेश्वर में ट्रक-बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, रुड़की सड़क हादसे में 4 लोग घायल

जान से मारने की थी धमकी:प्रमोद कुमार शर्मा के दामाद दीपक मेहता ने बताया कि उनके ससुर और पड़ोसी सुरेंद्र के बीच पिछले कुछ वर्षों से मकान की छत पर मोबाइल टावर लगाने को लेकर विवाद चल रहा था. मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोग भी विरोध कर रहे हैं. यह विवाद न केवल कोर्ट बल्कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में भी दर्ज है. बीते दिनों आरोपी सुरेंद्र ने उनके ससुर को मामले में शांत रहने और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद हत्या की नियत से उनको गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष कनखल नरेश राठौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया है.

लक्सर में पुलिस ने लापता बच्चों को खोजा:बच्चों के लापता होने से परेशान तीन परिवारों के चेहरे पर लक्सर पुलिस ने मुस्कान लौटाई है. पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही तीनों बच्चे को बरामद कर उनको उनके परिजनों के सुपुर्द किया. लक्सर के लादपुर कलां गांव निवासी ग्रामीण का छह साल का बेटा अचानक घर से लापता हो गया. स्वजन ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश की और आठ घंटे की भागदौड़ के बाद बच्चे को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया.

वहीं रायसी चौकी पुलिस को एक बच्चा अकेले घूमता मिला. पुलिस ने उससे पूछताछ की, लेकिन मानसिक दिव्यांग होने के कारण वह अपने बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने उसके परिजन की जानकारी जुटाने का प्रयास किया. सोशल मीडिया के माध्यम से आखिरकार पुलिस ने उसके परिजन को तलाश लिया. इसके बाद बच्चे को, सुल्तानपुर कुन्हारी गांव निवासी उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं महाराजपुर निवासी तरुण का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया. सभी जगह तलाश की जाने पर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को खोज कर परिजनों को सौंपा.

Last Updated : Feb 19, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details