हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर बहने वाली गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताने वाले शासनादेश के निरस्त होने के बाद एक बार फिर इस आदेश पर सवाल उठने लगे हैं. अखिल भारतीय ओबीसी महासभा का आरोप है कि साल 2016 में गंगा को धारा को स्कैप चैनल घोषित करने वाला शासनादेश पारित कर तत्कालीन सरकार ने पाप किया था लेकिन, वर्तमान सरकार ने इस शासनादेश को निरस्त कर शब्दों में हेरफेर कर महापाप किया है.
अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह पाल का आरोप है कि दोनों सरकारों ने इस शासनादेश की आड़ में गंगा किनारे कई अवैध निर्माण करवाकर सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों का उलंघन किया है. पाल ने कहा कि हरिद्वार में कुशावर्त घाट के होलकर बाड़ा पर हुए कब्जे को खाली कराने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के आदेश का पालन भी उत्तराखंड सरकार नहीं कर रही है.