उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'ईसाइयों-मुसलमानों के पूर्वज हिंदू, परिषद कर रहा वापस हिंदुत्व से जोड़ने की कोशिश' - संघ प्रमुख मोहन भागवत

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil bhartiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) के डीएनए वाले बयान का समर्थन किया है. साथ ही नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) ने कहा कि परिषद ईसाइयों-मुसलमानों को हिंदुत्व विचारधारा से जोड़ने की कोशिश कर रहा है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jul 5, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 8:34 PM IST

हरिद्वारःअखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil bhartiya Akhara Parishad) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) के डीएनए वाले बयान का समर्थन किया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) ने कहा कि यह बात सही है कि देश में रहने वाले हिन्दुओं के साथ ही मुसलमानों और ईसाइयों का DNA एक ही है. कुछ लोगों ने लालच और दबाव में हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम और ईसाई धर्म अपना लिया था.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी मुसलमानों और ईसाइयों के पूर्वज पहले हिंदू ही थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है और हमेशा रहेगी. लेकिन इसके बावजूद गौ हत्या के नाम पर मॉब लिंचिंग करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उचित ही कहा है कि किसी मुसलमान को देश छोड़ने के लिए कहना गलत है.

ईसाइयों-मुसलमानों को हिंदुत्व विचारधारा से जोड़ने की कोशिशः नरेंद्र गिरि

ये भी पढ़ेंः हिंदुत्व के खिलाफ है लिंचिंग, सभी भारतीयों का डीएनए एक : भागवत

ईसाइयों-मुसलमानों को हिंदुत्व विचारधारा से जोड़ने की कोशिश

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद यह कोशिश कर रहा है कि देश में रहने वाले ईसाइयों और मुसलमानों को भी हिंदुत्व की विचारधारा से जोड़ा जाए. उन्होंने मुसलमानों और ईसाइयों से अपील की है कि सभी लोग अपने पुराने धर्म में लौट आएं. यह देश की एकता और अखंडता के लिए उचित रहेगा.

Last Updated : Jul 5, 2021, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details