हरिद्वार: मेला अस्पताल के पूर्व सीएमएस डॉ. एचके सिंह के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में पूर्व सीएमएस का भतीजा दिनेश प्रताप सिंह बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दिनेश की सड़क पर शराब पी रहे कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उन लोगों ने लाठी-डंडों के साथ घर पर धावा बोल दिया.
हरिद्वार की शिवलोक कॉलोनी में रविवार की रात पूर्व सीएमएस डॉ. एचके सिंह के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने उनके भतीजे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वहीं, मारपीट के लिए जाते हमलावरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले में रानीपुर कोतवाली में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.