उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराबियों ने पूर्व CMS के घर पर किया हमला, भतीजे को पीटा - alcoholics attacked on dinesh

पूर्व सीएमएस डॉ. एचके सिंह के भतीजे दिनेश प्रताप सिंह की सड़क पर शराब पी रहे लोगों के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद शराबियों ने पूर्व सीएमएस के घर पर हमला बोल दिया. उनके भतीजे को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा.

haridwar
शराबियों ने लाठी डंडों से दिनेश पर किया हमला

By

Published : Sep 29, 2020, 6:57 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:57 AM IST

हरिद्वार: मेला अस्पताल के पूर्व सीएमएस डॉ. एचके सिंह के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में पूर्व सीएमएस का भतीजा दिनेश प्रताप सिंह बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दिनेश की सड़क पर शराब पी रहे कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उन लोगों ने लाठी-डंडों के साथ घर पर धावा बोल दिया.

शराबियों ने पूर्व CMS के घर पर किया हमला

हरिद्वार की शिवलोक कॉलोनी में रविवार की रात पूर्व सीएमएस डॉ. एचके सिंह के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने उनके भतीजे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वहीं, मारपीट के लिए जाते हमलावरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले में रानीपुर कोतवाली में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें:आपसी रंजिश में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

रानीपुर कोतवाली की एसआई तनुजा शर्मा का कहना है कि मेला अस्पताल के पूर्व सीएमएस डॉ. एचके सिंह के भतीजे के साथ मारपीट की गई है. हमारे द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी भी जांच की जा रही है. जो भी इस मामले में आरोपी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details