हरिद्वार:संगठन विस्तार के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हरिद्वार से गढ़वाल के लिए रवाना हुआ. परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मनोज गौतम ने प्रदेश संयोजक पंडित बालकृष्ण शास्त्री को तिलक लगाकर और गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रदेश अध्यक्ष पंडित मनोज गौतम के अनुसार यह प्रतिनिधिमंडल गढ़वाल मंडल की यात्रा करते हुए प्रत्येक जिले में ब्राह्मण बंधुओं से संपर्क करेगा. इस दौरान वे लोगों को परिषद की कार्यशैली अवगत कराएगा. साथ ही उन्हें परिषद से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा.