उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: तय समय पर होगा महाकुंभ 2021 का आयोजन, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने सीएम के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में तय किया गया कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 का आयोजन अपने तय समय पर ही किया जाएगा.

हरिद्वार
हरिद्वार

By

Published : Jul 23, 2020, 10:04 PM IST

हरिद्वार:अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बैठक करने बाद गुरुवार को हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 को लेकर उनकी सीएम त्रिवेंद्र से कई मुद्दों पर बात हुई. इसी के साथ कुंभ मेले के कार्यों को लेकर निर्णय भी लिया गया.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने सीएम के साथ की बैठक

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा बैठक में तय किया गया है कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 अपने तय समय पर होगा. अखाड़ों में होने वाले स्थाई कार्यों के लिए सरकार पहली किश्त जल्द ही जारी करेंगी. कुंभ मेला 2021 के दौरान बैरागी कैंप में बैरागियों की तीन अणियों को दी जाने वाली जमीन पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही मां मनसा देवी की पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाएगा, ताकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो.

पढ़ें-हरिद्वार: केंद्रीय मंत्री निशंक ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

महंत नरेंद्र गिरी के मुताबिक बैठक में हरिद्वार के सौन्दर्यीकरण को लेकर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने आश्वस्थ किया है कि हरिद्वार का सौन्दर्यीकरण कुंभ की भव्यता को ध्यान में रखते हुए ही किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details