हरिद्वार:दुनिया में आज भी ऐसे लोग है जिन्हें दूसरों को सुखी देखकर ही खुशी मिलती है. इस कोरोना संकटकाल में ऐसा ही एक परिवार हरिद्वार से सामने आया है, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रखा हुआ धन और राशन का सामान जरूरतमंदों में बांट दिया, बता दें, उनकी बेटी की शादी बीती 7 मई को तय थी, मगर लॉकडाउन की वजह से शादी को आगे बढ़ाना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने शादी के लिए जुटाया सारा सामान जरूरतमंदों की मदद में लगा दिया.
हरिद्वार निवासी सुरेंद्र मिश्रा ने अपनी बेटी का विवाह लॉकडाउन के कारण टाल दिया है. सुरेन्द्र हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर दुकान चलाते हैं. उन्होंने जब इस कोरोना संकटकाल में गरीब लोगों को दाने-दाने के लिए मोहताज देखा तो शादी को आगे के लिए टाल दिया और शादी के लिए रखा राशन और नकद जरूरतमंदों की सेवा में लगा दिया. ये परिवार अब तक करीब 300 लोगों को खाना और राशन मुहैया करा चुका है.
पढ़े-अफसरों की लापरवाही से काशीपुर में सैकड़ों लोग सरकारी राहत से वंचित