उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण टली बेटी की शादी, पिता ने जरूरतमंदों में बांटा राशन और नकदी - A family came forward to help needy people in Haridwar

दुनिया में आज भी ऐसे लोग है जिन्हें दूसरों को सुखी देखकर ही खुशी मिलती है. इस कोरोना संकटकाल में ऐसा ही एक परिवार हरिद्वार से सामने आया है, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रखा हुआ धन और राशन का सामान जरूरतमंदों में बांट दिया.

Haridwar
बेटी की शादी टलने के बाद परिवार ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

By

Published : May 8, 2020, 6:00 PM IST

हरिद्वार:दुनिया में आज भी ऐसे लोग है जिन्हें दूसरों को सुखी देखकर ही खुशी मिलती है. इस कोरोना संकटकाल में ऐसा ही एक परिवार हरिद्वार से सामने आया है, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रखा हुआ धन और राशन का सामान जरूरतमंदों में बांट दिया, बता दें, उनकी बेटी की शादी बीती 7 मई को तय थी, मगर लॉकडाउन की वजह से शादी को आगे बढ़ाना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने शादी के लिए जुटाया सारा सामान जरूरतमंदों की मदद में लगा दिया.

जरूरतमंदों में बांटा राशन

हरिद्वार निवासी सुरेंद्र मिश्रा ने अपनी बेटी का विवाह लॉकडाउन के कारण टाल दिया है. सुरेन्द्र हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर दुकान चलाते हैं. उन्होंने जब इस कोरोना संकटकाल में गरीब लोगों को दाने-दाने के लिए मोहताज देखा तो शादी को आगे के लिए टाल दिया और शादी के लिए रखा राशन और नकद जरूरतमंदों की सेवा में लगा दिया. ये परिवार अब तक करीब 300 लोगों को खाना और राशन मुहैया करा चुका है.

बेटी ने भी बांटा जरूरतमंदों को राशन

पढ़े-अफसरों की लापरवाही से काशीपुर में सैकड़ों लोग सरकारी राहत से वंचित

सुरेंद्र मिश्रा का कहना है कि शादी का राशन और करीब ढाई लाख रुपए नकद उन्होंने जरूरतमंदों की सेवा में लगा दिया है. वहीं उनकी बेटी का कहना है कि ऐसे संकट के वक्त में कई लोगों ने अपनी शादी आगे बढ़ा दी है और अभी शादी से ज्यादा जरूरी लोगों की सेवा करना है.

पढ़े-रुद्रप्रयागः क्वॉरेंटाइन के लिए जाने में दिखाई हेकड़ी तो पड़ी लाठी

सुरेंद्र मिश्रा के परिवार के कार्य को हरिद्वार के लोग काफी सराह रहे हैं. उनका कहना है कि विपदा की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों के लिए यह परिवार भोजन की व्यवस्था कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details