हरिद्वारः गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर हरिद्वार के संत समाज में आक्रोश है. संतों का कहना है कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला हुआ है, यह तो सिर्फ शुरुआत है. आने वाले समय में मठ मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहेंगे. ऐसे में मदरसों को बंद करना चाहिए.
गौर हो कि बीती 3 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मुर्तजा अब्बासी नाम के एक शख्स ने धारदार हथियार लेकर घुसने का प्रयास किया था. जिसे पीएसी के जवानों ने रोकने का प्रयास किया. मुर्तजा ने रोके जाने पर धार्मिक नारा लगाते हुए धारदार हथियार से 2 जवानों पर हमला कर दिया. जिसमें जवान घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंःगोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाया आंखों देखा हाल
मुर्तजा ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने का भी प्रयास किया था. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. सरकार इसे आतंकी साजिश बता रही है. यूपी एटीएस व एसटीएफ मामले की बारीकी से जांच कर रही है. वहीं, घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.