उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाणगंगा नदी में अवैध खनन जोरों पर, पुलिस ने छापामार कर तीन वाहन और एक जेसीबी किया सीज

बाणगंगा नदी में पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर तीन वाहन और एक जेसीबी को सीज किया है.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : May 12, 2019, 4:07 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के बाणगंगा नदी में अवैध खनन का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बाणगंगा नदी के नेहन्दपुर अलावलपुर झिवरेडी क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर तीन वाहन और एक जेसीबी को सीज कर दिया. वहीं, कोतवाल वीरेंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस को आता देख कुछ खनन माफिया वाहन समेत मौके से फरार हो गए. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई.

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाणगंगा नदी में लगातार खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्राइवेट गाड़ियों से घेराबंदी कर तीन वाहन और एक जेसीबी मशीन को सीज किया.

पढ़ें:मदर्स डे: अनाथ बच्चों में उम्मीद की किरण जगा रही है 'आशादीप'

वहीं, कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक ग्रामीण प्रतीक ने बताया कि खनन माफिया अपने मुखबिर खनन क्षेत्र में छोड़ देते हैं. जो प्रशासन के आने से लेकर जाने तक की खबर खनन माफिया तक पहुंचाते हैं. जिसके चलते खनन माफिया प्रशासन के आने पर सक्रिय हो जाते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं.

कोतवाल वीरेंद्र नेगी ने कहा कि देर रात मुखबिर की सूचना पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें अवैध खनन से लदे तीन वाहन और एक जेसीबी को सीज किया गया है. जबकि कुछ खनन माफिया मौके से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि सभी खनन माफिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details