उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बच्ची की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा, गर्भवती पत्नी पर किया था हमला

लक्सर में अपर सत्र न्यायाधीश नीलम रात्रा ने आठ वर्षीय बच्ची की हत्या और गर्भवती पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में रखा था.

sentenced to life imprisonment
आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Dec 14, 2021, 9:11 PM IST

लक्सर: गर्भवती पत्नी और आठ वर्षीय बच्ची पर धारदार से हमला कर घायल करने और बच्ची की हत्या मामले में आरोपी व्यक्ति को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अपर सत्र न्यायधीश नीलम रात्रा ने दोषी पर आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार रुपए का दंड भी लगाया है.

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भूपेश्वर ठकराल ने बताया कि लक्सर कोतवाली के महाराजपुर कलां गांव में 3 जून 2017 को अभियुक्त अर्जुन ने अपनी गर्भवती पत्नी राखी और उसकी ममेरी बहन आठ वर्षीय मंजलिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल कर हो गई थी.

ये भी पढ़ेंःमहिला को नौकरी का झांसा देकर 60 हजार में बेचा, खरीदारों पर गैंगरेप का आरोप

वहीं, इलाज के दौरान मंजलिका की मौत हो गई थी. मामले में मंजलिका के पिता सुनील कुमार निवासी ग्राम बेलड़ा की ओर से अर्जुन के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

मामला कोर्ट में विचारधीन था. सुनवाई पूरी करने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश नीलम रात्रा (Additional Sessions Judge Neelam Ratra) ने आठ वर्षीय बच्ची की हत्या और अपनी गर्भवती पत्नी पर जानलेवा हमला कर अजन्मे बच्चे की हत्या के मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में रखते हुए आजीवन सश्रम कारावास और 50 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा (girl child murder case in laksar) सुनाई है.

ये भी पढ़ेंःसाली की हत्या के दोषी जीजा को आजीवन कारावास की सजा, शव को जलाकर नहर में फेंका था

इसके अलावा धारा 307 के तहत दस वर्ष के कठोर कारावास और 25 हजार अर्थदंड समेत धारा 325 के तहत तीन वर्ष के कठोर कारावास और 10 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है. सभी सजाएं एक साथ चलेंगी. अर्थदंड नहीं देने पर दोषी को अतिरिक्त कारावास भुगतान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details