उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: नाबालिग के अपहरण और रेप का आरोपी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार - Accused of kidnapping and rape of Laksar minor arrested from Muzaffarnagar

लक्सर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है.

Accused of kidnapping and rape of Laksar minor arrested from Muzaffarnagar
नाबालिग का अपरण और दुष्कर्म का आरोपी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2022, 3:04 PM IST

लक्सर: खानपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम महताब है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के सीकरी का रहने वाला है. खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया बीती 5 जून को खानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने शिकायत दी थी कि जंगल में घास लेने गई उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया गया है.

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी 46 वर्षीय महताब के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि महताब ने पहले ही दो शादी की हुई है. तीसरा निकाह करने के उद्देश्य से उसने नाबालिग लड़की का अपहरण किया है.

पढ़ें-हरदा ने अटल जी के किस्से से BJP को याद दिलाया राजधर्म! अधीर रंजन का किया बचाव

खानपुर थाने की पुलिस टीम ने बीती 30 जून को यूपी के पुरकाजी से पीड़िता को सकुशल बरामद किया. पीड़िता के बयान के आधार पर सामने आया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है. आरोपी मेहताब गिरफ्तारी के डर से ठिकाने बदल बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन आखिर वो पुलिस हत्थे चढ़ ही गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details