हरिद्वारः बीते दिन ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर की एक बोगी में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. ऐसे में गुरुवार को जीआरपी ने एक युवक को ट्रेन में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने आईडी प्रूफ ना बनने पर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लगा दी थी और आज भी वो स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लगाने इरादे से पहुंचा था. लेकिन, इससे पहले ही वह जीआरपी के हत्थे चढ़ गया.
बता दें कि कल सुबह ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने की घटना से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया था. किसी तरह जीआरपी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
ट्रैन की बोगी में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार. ये भी पढ़ेंःस्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: दून में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, जाम लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी गोविंद सिंह का कहना है कि मेरी आईडी प्रूफ न बनने की वजह से पैसे फंसे हुए थे. इस वजह से मैंने गुस्से में आकर ट्रेन की बोगी में आग लगा दी और बोगी की सीटों को भी फाड़ दिया था. क्योंकि आईडी प्रूफ के बिना मेरा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहा था.
इस मामले में एडिशनल एसपी जीआरपी मनोज कर्त्याल का कहना है कि कल हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लगने की घटना हुई थी. आज भी इस तरह की एक घटना प्रकाश में आई है, पुलिस द्वारा जांच में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस व्यक्ति की पहचान गोविंद सिंह निवासी टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है.