लक्सर:खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे को आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. वही, विरोध के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस दो युवकों को हिरासत में ले लिया है.
बता दें लक्सर के राजकीय महाविद्यालय में 14 दिन से एबीवीपी कार्यकर्ता एमए की क्लास चलाने को लेकर धरने पर बैठे थे. 14 दिन के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं की मांग स्वीकार की थी, जिसको लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया था. इसके बाद खानपुर विधायक ने राजकीय महाविद्यालय में एमए की कक्षा चलाने के लिए श्रेय लेते हुए एबीवीपी कार्यकर्ता सचिन चौधरी को फोन कर गाली- गलौज और अभद्र टिप्पणी की थी. हालांकि बाद में विधायक का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद सचिन चौधरी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सार्वजनिक रूप से कुंवर प्रणव सिंह से माफी मांगने के लिए कहा.