रुड़की: क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ने के कारण आए दिन कोई न कोई व्यक्ति हादसे का शिकार हो जाता है. क्षेत्रवासियों ने निगम से लंबे समय से घूम रहे आवारा पशुओं के लिए शहर या शहर के बाहर गौ सदन एबीसी सेंटर बनाने की मांग की है. शासन को सेंटर निर्माण के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया था, लेकिन शासन ने प्रस्ताव को दोबारा से संशोधित कर भेजने के निर्देश दिए हैं.
शहर में आवारा पशुओं की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहरवासियों ने नगर निगम को शिकायत कर इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की. जिसके बाद नगर निगम ने गौ सदन और आवारा पशुओं के रहने के लिए बड़े भवन के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा. लेकिन, शासन ने प्रस्ताव को संशोधित करने के लिए निगम को दिशा निर्देश दिए. वहीं, निगम की लापरवाही के चलते अभी तक प्रस्ताव को दोबारा से संशोधित कर नगर निगम को नहीं भेजा गया है.