उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक कर्णवाल पर लगाए कई संगीन आरोप, बोले- जान का है खतरा

उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल से उन्हें अपनी जान का खतरा है. सैनी ने आगे बताते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से सत्ताधारी विधायक उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं.

जानकारी देते ट्रांसपोर्ट वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Apr 28, 2019, 7:48 PM IST

रुड़की: प्रदेश में बीजेपी के सत्ताधारी दो विधायकों की जंग अभी थमी भी नहीं थी कि उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने देशराज कर्णवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सैनी ने विधायक कर्णवाल से अपनी जान का खतरा बताते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल से उन्हें अपनी जान का खतरा है. सैनी ने आगे बताते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से सत्ताधारी विधायक उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. साथ ही सत्ता का दुरुपयोग करके उन्हें झूठे मामलों में फंसाना चाहते हैं. इसके साथ ही सैनी ने विधायक कर्णवाल और उनकी पत्नी वैजयंती माला पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

जानकारी देते ट्रांसपोर्ट वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष.

उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आदेश सैनी ने बताया कि झबरेड़ा विधायक और उनकी पत्नी उत्तराखंड में अवैध तरीके से आरक्षण का लाभ ले रहे हैं. सैनी ने विधायक के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए कहा कि विधायक और उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, जबकि फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर उत्तराखंड में लाभ ले रहे हैं. सैनी ने विधायक की पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उत्तराखंड में शिक्षिका की नौकरी कर रही हैं, जबकि 2012 में चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन फिर दोबारा से नौकरी हासिल कर ली.

सैनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्तमान में सरकारी नौकरी होने के बावजूद विधायक की पत्नी राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय हैं. सैनी ने पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी से कराए जाने की मांग की है. साथ ही सैनी ने विधायक देशराज पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया है.
वहीं, आदेश सैनी ने बताया कि रिकॉर्ड के आधार पर पता लगा है कि देशराज 1990 से 2004 तक सहारनपुर तहसील में सीजनल अमीन के पद पर कार्यरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details