उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, ससुरालियों ने कहा- सभी आरोप फिजूल - luxor woman death

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

luxor
लक्सर में महिला की मौत के बाद से हड़कंप.

By

Published : Sep 10, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:28 AM IST

लक्सर: डूंगरपुर गांव में विवाहिता मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. मृतका के परिजनों ने ससुरा पक्ष पर दहेज की मांग पूरी नहीं किए जाने पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-बुजुर्ग महिला प्रोफेसर की बेरहमी से हत्या, बंधे से हाथ, बिखरा था कमरे का सारा सामान

थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव अलावलपुर की रहने वाली युवती की शादी 2 साल पहले लक्सर के डूंगरपुर में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज की मांग की जाने लगी. हालांकि शादी के बाद लड़की के भाई ने मोटरसाइकिल सहित काफी सामान लड़के वालों को दिया भी. बावजूद इसके उनकी मांग पूरी नहीं हुई. मृतका के मायका पक्ष का कहना है कि हाल ही में विवाहिता ने एक लड़की को जन्म दिया था, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई, जिसमें उसकी जान चली गई. वहीं ससुराल पक्ष के लोग पोस्टमॉर्टम हाउस से पुलिस को बिना बताए शव को लेकर चले गए, जिसके बाद पुलिस ने शव को दोबारा कब्जे में ले लिया.

वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों को लक्सर कोतवाली बुला लिया गया है. जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और दोनों पक्षों की सहमति के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details