लक्सर: दहेज की मांग पूरी ना होने व बेटी को जन्म देने से नाराज शौहर ने बीवी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि कुछ समय पूर्व उसके पिता का देहांत हो गया था. उसकी मां व छोटे भाई ने जैसे-तैसे कर एक वर्ष पूर्व उसका निकाह नागल खुर्द गांव के सरफराज पुत्र यूसुफ से की थी.
निकाह के बाद से ही होने लगा उत्पीड़न: निकाह के बाद से ही शौहर और ससुराल के लोग कम दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे थे. इस दौरान गर्भवती होने की वजह से वह सब कुछ सहती रही. एक सप्ताह पूर्व उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिससे उसके ससुराली और अधिक नाराज हो गए. बेटी को जन्म देने को लेकर उसके साथ मारपीट की गई और उसके शौहर द्वारा तीन बार तलाक बोलकर बेटी के साथ उसे घर से निकाल दिया गया. किसी तरह वह अपने मायके पहुंची और परिजनों को जानकारी दी.
पढ़ें-दहेज में मांगे 10 लाख रुपए, नहीं मिले तो फोन पर दिया तीन तलाक
फोन पर दिया तीन तलाक: तलाक देने की बात सुनकर परिजन सन्न रह गए. उन्होंने उसके शौहर से फोन पर बात की. इस पर शौहर ने फोन पर भी तलाक देने की बात कुबूल करते हुए संबंध विच्छेद करने की बात कही. पीड़िता ने शौहर समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामला शौहर और बीवी के संबंधों का है. लिहाजा इसे काउंसिलिंग के लिए महिला हेल्पलाइन भेजा गया है. हेल्पलाइन की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.