उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ पर जताया एतराज तो मारपीट कर किया घायल, युवती हॉस्पिटल में एडमिट - रुड़की में युवती से मारपीट

रुड़की में एक युवक ने छेड़छाड़ करते हुए युवती से मारपीट कर दी. इस हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई है.

roorkee
roorkee

By

Published : Feb 16, 2021, 10:59 AM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलड़ी सालाहपुर गांव में एक युवक ने एक युवती के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. मामला छेड़छाड़ का बताया जा रहा है. पहले आरोपी ने युवती पर कमेंट किया. जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी. युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी सालाहपुर गांव निवासी एक युवती कूड़ा डालने गई थी. युवती का आरोप है कि गांव के ही एक ने पहले उस पर कमेंट किया. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर दी. जिससे युवती बुरी तरह जख्मी हो गई. अपने परिजनों के साथ युवती इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः सेंट्रल वाटर कमीशन की रिपोर्ट में खुलासा, नदी तल तीन से 15 मीटर तक ऊपर उठा

पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हुए थे उन्हें पता लगा कि उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई है. जब वह घर पहुंचे तो बेटी की हालत खराब थी. जिसके बाद वे हॉस्पिटल लेकर आए हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिल चुकी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details