उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'पहाड़ से होगा मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम भी होंगे', अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में भविष्यवाणी

रुड़की में 55वें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में देशभर से आए ज्योतिषियों ने विश्व-भर में हो रहे घटनाक्रम पर अपनी-अपनी भविष्यवाणी जाहिर की है. ज्योतिषियों के मुताबिक विधायकों में से ही सीएम चुना जाएगा. पहाड़ से सीएम बनेगा, जबकि प्रदेश में इस बार दो डिप्टी सीएम रहेंगे.

roorkee
रुड़की

By

Published : Mar 20, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 5:29 PM IST

रुड़की:55 वें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में देशभर से आए ज्योतिषियों ने विश्व-भर में हो रहे घटनाक्रम पर अपनी-अपनी भविष्यवाणी जाहिर की है. भारत के भविष्य और राजनीति पर योग के अनुसार कौन भारी और किसकी सत्ता रहेगी इस पर भी चर्चा हुई.

ज्योतिषियों के मुताबिक उत्तराखंड सरकार को नया चेहरा मिलेगा. विधायकों में से ही सीएम चुना जाएगा. पहाड़ से सीएम बनेगा, जबकि प्रदेश में इस बार दो डिप्टी सीएम रहेंगे. पुष्कर सिंह धामी का योग 2 अप्रैल से श्रेष्ठ योग बन जाएगा. इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध, विश्व युद्ध, और भारतीय राजनीति पर भी ज्योतिषियों ने अपने-अपने विचार रखे.

अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में भविष्यवाणी.

बता दें, रुड़की के रामनगर स्थित एक होटल में 55वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन परिषद के अध्यक्ष पंडित रमेश सेमवाल की अगुवाई में किया गया. वहीं, इस सम्मेलन में देशभर से 100 से अधिक ज्योतिषाचार्यों ने हिस्सा लिया. विद्वान ज्योतिषों ने भारत के भविष्य पर शोध पत्र दिया.
पढ़ें- कल शाम को होगी विधानमंडल दल की बैठक, CM फेस पर सस्पेंस जारी, चेहरे को लेकर BJP दो फाड़

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ने बताया कि ज्योतिष सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. तीसरे विश्व युद्ध से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध. भारतीय राजनीति और भारत के भविष्य पर ज्योतिषियों ने अपने-अपने विचार रखे. उन्होंने बताया कि योग के अनुसार अमेरिका विश्व गुरु नहीं रहेगा.

रविन्द्र पुरी ने आगे कहा कि उत्तराखंड सरकार में नया चेहरा कमान संभालेगा. पहाड़ से ही सीएम चुना जाएगा, जबकि इस बार दो डिप्टी सीएम भी रहेंगे. उन्होंने बताया कि पुष्कर सिंह धामी का योग 2 अप्रैल से श्रेष्ठ होगा, इसके अलावा कई अहम मुद्दों पर ज्योतिषियों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी की.

Last Updated : Mar 20, 2022, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details