उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से 35 हजार की लूट, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

बुजुर्ग महिला से टप्पेबाजी करते हुए तीन अज्ञात युवकों ने 35 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

लूट

By

Published : Aug 1, 2019, 10:13 PM IST

रुड़कीः शहर में गुरुवार को दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके से बुजुर्ग महिला से टप्पेबाजी करते हुए तीन अज्ञात युवकों ने 35 हजार रुपये लूट लिए. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. साथ ही दिन में हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जैसे ही महिला को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड है. पुलिस ने टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया है.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है. आपको बता दें कि रुड़की के सुभाषनगर की रहने वाली बुजुर्ग महिला शांति देवी रामनगर स्थित पीएनबी बैंक से पैसे निकालने के लिए आई थी, जैसे ही बुजुर्ग महिला बैंक से पैसे लेकर वापस लौटी, तभी तीन अज्ञात टप्पेबाजों ने महिला के पर्स पर ब्लेड मारकर 35 हजार उड़ा दिए.

बुजुर्ग महिला से 35 हजार लूटे.

यह भी पढ़ेंः रुड़की: मुठभेड़ में दो शार्प शूटर दबोचे, आधुनिक हथियार बरामद

इस दौरान पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश कर रही है.

इस संबंध में रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सुभाषनगर निवासी शांति देवी (70) रामनगर पीएनबी बैंक से पैसे निकालने आई थी, जैसे ही महिला बैंक से निकली तो टप्पेबाजों ने घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details