रुड़की: पिरान कलियर स्थित अलग-अलग गेस्ट हाउसों में क्वारंटाइन किए गए तब्लीगी जमात के संपर्क में आये 225 लोगों में से 138 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिन से ज्यादा समय पूरा करने के बाद रिलीज किया जा रहा है. इन लोगों को आज इनके घर भेज दिया गया, जबकि अन्य लोगों को कागजी कारवाई के बाद भेजा जाएगा.
बता दें कि, कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के चलते देशभर में अभियान चलाकर संक्रमित व ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. पिरान कलियर में भी अलग-अलग गेस्ट हाउसों में सेकड़ों लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जिनमें अधिकतर तब्लीगी जमात से जुड़े लोग हैं.