उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगनहर में 21 हजार दीप प्रज्वलित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक-एक दीया रौशन किया.

Roorkee news
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 17, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 10:30 PM IST

रुड़की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंगलवार को रुड़की में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गंगनहर किनारे 21 हजार दीप प्रज्वलित किए गए. कार्यक्रम माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति के तत्वाधान में किया गया.

इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर गौरव गोयल समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. शोभाराम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि एक शाम शहीदों के नाम करनी है. इसीलिए रुड़की में शहीदों की याद में एक कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया गया और उनकी याद में 21 हजार दीप प्रज्वलित किए गए.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि.

पढ़ें-'भुतहा गांव' में लौटी 'जिंदगी', फिर आबाद हुआ सिमली गांव

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक-एक दिया रौशन किया. सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ऊंचाई की ओर अग्रसित है. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबके सम्मान के साथ आगे बढ़ रही है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details