लक्सर:पुलिस लगातार साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरुक करती रहती है, बावजूद लोग लालच में आकर साइबर ठगों का शिकार बन जाते हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का है. यहां साइबर ठगों ने एक ग्रामीण को 25 लाख की लॉटरी का लालच देकर 20 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है.
जानकारी के मुताबिक बहालपुरी गांव निवासी अरविंद ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि 14 जनवरी को उनके बेटे को एक फोन आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके बेटे को कहा कि उनकी 25 लाख रुपए की लॉटरी निकली है. इसके लिए उन्हें एक खाते में 20 हजार रुपए जमा कराने होंगे. लड़के ने यह बात परिजनों को बताई.