उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: चोरी के दो मामलों में 2 चोर गिरफ्तार, भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक के पास से 2 मोटरसाइकिल और दूसरे के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

Laksar
चोरी के दो अलग-अलग मामलों में 2 चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2020, 4:32 PM IST

लक्सर: कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक के पास से 2 मोटरसाइकिल और दूसरे के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

आपको बता दें लक्सर के मेन बाजार से 3 जून को एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी. मोटरसाइकिल स्वामी ने लक्सर कोतवाली में इसकी शिकायत की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लक्सर हरिद्वार रोड के पीपली पुल पर वाहन चेकिंग की. इस दौरान एक युवक पुलिस को देख मोटरसाइकिल लेकर पीछे भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके पास से 2 बाइक बरामद की हैं. आरोपी का नाम माजिद पुत्र इस्लाम निवासी सुल्तानपुर बताया गया है.

पढ़ें-खतरे में है उच्च हिमालयी जैव विविधता, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने सुल्तानपुर के पास से एक मोबाइल चोर को भी गिरफ्तार किया है. इसका नाम जागीर पुत्र गफ्फार गांव सुल्तानपुर बताया गया है. इसके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल बरामद किया है.

पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, 20 जून से होंगी बची हुई परीक्षाएं

लक्सर बाजार चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि 3 तारीख को मेन बाजार से एक बाइक चोरी हो गई थी. बाइक की तलाश की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details