रुड़की: रविवार को डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही टक्कर मारने वाले डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
आपको बता दें भगवानपुर के बुधवा शहीद रोड पर तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दुष्यंत और मांगा सहारनपुर जिले के टांडा मानसिंह गांव के निवासी थे. जो मजदूरी के लिए रुड़की आ रहे थे.