उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने में जुटी राज्य सरकार, गुजरात से लौटे 111 युवा घरों के लिए रवाना - 111 लोग ऋषिकेश पहुंचे

लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों को राज्य सरकार उनके घर पहुंचाने में मदद कर रही है. आज गुजरात से लाये गये 111 युवाओं का परीक्षण कर उनको घरों के लिए रवाना किया गया.

corona lockdown
लॉकडाउन में फंसे 111 युवाओं को गुजरात से लाया गया.

By

Published : Apr 25, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:36 AM IST

ऋषिकेश: कोरोना महामारी के बीच देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण प्रदेश के हजारों लोग अन्य राज्यों में फंसे हैं. राज्य सरकार लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रही है. गुजरात में लॉकडाउन के कारण फंसे उत्तराखंड के 111 युवाओं को आज ऋषिकेश लाया गया.

अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने में जुटी राज्य सरकार

उत्तराखंड के 111 युवा नौकरी की तलाश में गुजरात गये थे. जिसके बाद ये सभी लोग लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गये. वहीं, राज्य सरकार की तरफ से इन लोगों को वापस लाया गया. गुजरात से आये सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उनके गृह जनपदों के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें:सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह से खुली कई दुकानें, पुलिस को करनी पड़ी मुनादी

गुजरात की 4 बसें युवाओं को लेकर आज ऋषिकेश पहुंची. ऋषिकेश के एसबीएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सभी युवाओं का मेडिकल चेकअप कराया गया. इसके बाद प्रशासन ने आवश्यक खाद्य-सामग्री देकर उन्हें गृह जनपदों की ओर रवाना कर दिया. वहीं, युवाओं ने राज्य सरकार का आभार भी जताया.

बीते कुछ दिन पहले भी राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को भी उत्तरखंड और उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से उनके घरों तक पहुंचाया गया था. लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों में फंसे लोगों को राज्य सरकार उनके घरों तक पहुंचाने के प्रयास में जुटी है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details