रुड़की:भगवानपुर थाना क्षेत्र में चुड़ियाला गांव स्थित प्रसिद्ध चूड़ामणि मंदिर (Chudamani devi mandir) में पूजन के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली वापस लौटते समय अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसके कारण ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार एक पुरुष सहित दस महिलाएं घायल हो गई. जिन्हें तीन 108 एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इनका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के फलोदा गांव निवासी ग्रामीण बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर चुड़ियाला स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ चूड़ामणि मंदिर में पूजन करने के लिए आए थे. वहीं, पूजन करने के बाद जब ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस जा रहे थे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर पलट गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालु घायल हो गए.