देहरादूनः राजधानी में स्थित देहरादून जू में एक और नया सदस्य जुड़ गया है. यहां हिरण (काकड़) ने एक बच्चे को जन्म दिया है. खास बात ये है कि लॉकडाउन में पैदा हुए इस बच्चे को चिड़ियाघर प्रशासन से ही मां का प्यार मिल रहा है. साथ ही उसकी अच्छे से देखभाल भी की जा रही है.
देहरादून जू में नन्हे मेहमान की हो रही देखभाल. देहरादून जू में लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए हिरण के बच्चे को कर्मचारियों का विशेष आकर्षण मिल रहा है. दरअसल, हिरण के इस बच्चे को उसकी मां ने कुछ समय में ही दूध पिलाना बंद कर दिया था. बच्चे को हिरण ने दूध नहीं पीने दिया तो जू प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई. फिर क्या था, चिड़ियाघर के कर्मियों ने हिरण के इस बच्चे का पालन पोषण की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली.
ये भी पढ़ेंःअनलॉक-5ः सात महीने बाद खुला देहरादून चिड़ियाघर, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ
अब हिरण का यह बच्चा इंसान के बच्चे की तरह ही बोतल से दूध पीता है और चिड़ियाघर के कर्मचारियों का प्यार भी इसे मिल रहा है. इसकी रहने की व्यवस्था और साफ सफाई का कर्मचारी ध्यान रखते हैं तो वहीं, जू के डॉक्टर भी इसके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.
बताया जा रहा है कि कई बार हिरण अपने बच्चों को दूध नहीं पिलाती है. इसकी कई अलग-अलग वजहें भी हो सकती है. इसमें जानवर की ओर से बच्चे के सर्वाइवल न पाने की समझ के कारण उसे छोड़ना भी शामिल है. परिवार के नए सदस्य के जुड़ने से अधिकारी व कर्मचारी बेहद खुश हैं और पूरी मेहनत के साथ इसका ख्याल रख रहे हैं.