देहरादून: रायपुर क्षेत्र के मालदेवता आर्मी फायरिंग रेंज इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में मृतक की मौत किसी विस्फोटक पदार्थ के फटने से मानी जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आयी है कि मालदेवता फायरिंग इलाके में लोहा कबाड़ आदि बीनने के आशय से मृतक का फायरिंग रेंज में दाखिल हुआ था. जिसके बाद फायरिंग रेंज में पड़े ग्रेनेड से छेड़छाड़ के कारण संभवत विस्फोट होने से युवक की मौत हुई होगी. हालांकि, पुलिस अन्य कारणों की जांच पड़ताल में भी जुटी है.
नदी किनारे क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
घटना रायपुर के महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता रोड फायरिंग रेज के अंदर करीब डेढ़ किलोमीटर नदी के पास की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को नदी किनारे क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. जांच पड़ताल करने पर मृतक की पहचान अर्जुन राणा पुत्र अशोक राणा उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक को मूल रूप रायपुर के रांझावाला का निवासी बताया जा रहा है.