उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के रामप्यारी घाट पर मिला युवक का शव, चंबा में गुजरात के डॉक्टर की मौत

थाना लक्ष्मण झूला (Rishikesh Laxman Jhula Police Station) क्षेत्र अंतर्गत धर्मराज मंदिर के पास रामप्यारी घाट पर एक युवक का शव बरामद (rishikesh youth death) हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवक डिफेंस कॉलोनी, रुड़की का रहने वाला है. उधर टिहरी के चंबा में गुजरात निवासी डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 8:18 AM IST

ऋषिकेश: थाना लक्ष्मण झूला (Rishikesh Laxman Jhula Police Station) थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मराज मंदिर के पास रामप्यारी घाट पर एक युवक का शव बरामद (rishikesh youth death) हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है.

लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि धर्मराज मंदिर लक्ष्मण झूला के नीचे रामप्यारी घाट (Rishikesh Rampyari Ghat) पर एक व्यक्ति घाट पर पानी में पड़ा है. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. तब तक स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को पानी से निकालकर घाट की सीढ़ियों पर रखा गया था. व्यक्ति के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. इस दौरान मौके पर उक्त युवक के मित्र पहुंच गए थे.
पढ़ें-रानीपुर में शादी के कार्ड बांट रहे बुजुर्ग की हादसे में मौत, लूडो क्लब में सगुन का बैग ले उड़ा चोर

मृतक की शिनाख्त दीपक रावत पुत्र विनोद रावत निवासी डिफेंस कॉलोनी, रुड़की (Defense Colony Roorkee) के रूप में हुई है, जो अपने मित्रों के साथ घूमने आया था, साथ ही सभी होटल में रुके थे. लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि युवक ने ज्यादा शराब का सेवन किया था. जो रात में कमरे से निकल गया था. संभवतः सिर में गुम चोट लगने पर पानी में गिरने से मृत्यु हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चंबा में गुजरात के पर्यटक डॉक्टर की मौत:टिहरी के चंबा के एक होटल में गुजरात के एक डॉक्टर की मौत हो गई. डॉक्टर जयंत देहाद राय (उम्र 74 वर्ष) निवासी मकान नंबर 26 कॉस्मो विला बोडकदेव अहमदाबाद, गुजरात दिनांक 02.11.2022 को अपनी पत्नी स्मिता देहाद राय के साथ घूमने के लिए कांडाताल आए थे. ये लोग यहां पर होटल हरमिटेज रिजॉर्ट में रुके हुए थे.

डॉक्टर जयंत देहाद राय की हार्टअटैक के कारण होटल में मृत्यु हो गई. उनके शव को 108 एंबुलेंस स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय बौराड़ी, नई टिहरी पहुंचाया गया.

Last Updated : Nov 8, 2022, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details