देहरादून/हल्द्वानी :केंद्र सरकार द्वारा संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून में मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया है. बुधवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस प्रदेश मुख्यालय से शुरू होकर एश्ले हॉल चौक, घंटाघर से होते हुए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में समाप्त हुआ. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है और कानून वापस लेने को तैयार नहीं है. अगर एक भी कृषि कानून किसानों के हितों में होते तो लाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर इतनी ठंड में नहीं बैठे होते.
उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाते हुए अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सरकार ने शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया है, ताकि सत्र में विपक्ष किसानों की आवाज न उठा पाए. इसके विरोध में आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है.