उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित किए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस - केंद्र सरकार

संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून, हल्द्वानी और लालकुआं में मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया है.

Dehradun Youth Congress
देहरादून यूथ कांग्रेस

By

Published : Dec 30, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 10:41 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी :केंद्र सरकार द्वारा संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून में मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया है. बुधवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस प्रदेश मुख्यालय से शुरू होकर एश्ले हॉल चौक, घंटाघर से होते हुए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में समाप्त हुआ. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित किए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस ने निकाला मसाल जुलूस.

इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है और कानून वापस लेने को तैयार नहीं है. अगर एक भी कृषि कानून किसानों के हितों में होते तो लाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर इतनी ठंड में नहीं बैठे होते.

उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाते हुए अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सरकार ने शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया है, ताकि सत्र में विपक्ष किसानों की आवाज न उठा पाए. इसके विरोध में आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

पढ़ें- एम्स ने शुरू की वैक्सीनेशन की तैयारी, जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ सकता है टीका

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने अगर किसानों की मांगों को अनसुना किया गया तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता समूचे प्रदेश में आंदोलन चलाएंगे. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की होगी.

हल्द्वानी और लालकुआं भी मसाल जुलूस निकाला

संसद का शीतकालीन सत्र रद्द होने पर हल्द्वानी और लालकुआं में भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह से कृषि बिल को लेकर किसानों ने आंदोलन खड़ा किया है. ऐसे में केंद्र सरकार किसानों से डर चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार कोविड-19 की बात कह कर संसद सत्र को रद्द कर अपनी नाकामी को छिपाना चाहती है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details