उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होगा यंग उत्तराखंड सिने अवॉर्ड, लगेगा उत्तराखंडी सुपरस्टार्स का मेला - Young Uttarakhand Cine Award 2023

Young Uttarakhand Cine Award 2023 30 सितंबर को दिल्ली में यंग उत्तराखंड सिने अवॉर्ड 2023 का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 2022 में उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2023, 5:57 PM IST

दिल्ली में आयोजित होगा यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड 2023

देहरादून: उत्तराखंडी सिनेमा कलाकारों और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 30 सितंबर को यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड 2023 का दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के ऑडिटोरियम में आयोजन होने जा रहा है. आयोजकों के मुताबिक इस बार फीचर फिल्म और वीडियो गीत संगीत के अलावा शॉर्ट फिल्म को भी शामिल किया गया है.

विभिन्न श्रेणियों के कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित:2022 में उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाली विभिन्न श्रेणियों के कलाकारों जैसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता और सह अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ कहानी, फिल्म व निर्देशक को यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा.

नामांकन के प्रथम चरण का कार्य पूरा:आयोजकों के मुताबिक अवार्ड के जूरी सदस्यों के परिणामों के आधार पर नामांकन के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है और अंतिम चरण के लिए जूरी के साथ-साथ पब्लिक वोटिंग के आधार पर विजेता का निर्णय लिया जाएगा. विजेताओं की घोषणा विशाल जन समूह और संस्कृति कला प्रेमियों के बीच की जाएगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडियों के लिए खुशखबरी: OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे गढ़वाली फिल्म और वेब सीरीज

बलराज नेगी को मिलेगा उत्तराखंड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड:यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड 2023 के महासचिव अनूप डोबरियाल ने बताया कि दो विशिष्ट सम्मान श्रेणियों में उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता बलराज नेगी को उत्तराखंड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, पद्मश्री और लोक गायिका माधुरी बर्त्वाल को गोपाल बाबू गोस्वामी लेजेंड्री सिंगर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड : बंद हुआ 73 साल पुराना ऐतिहासिक प्रभात सिनेमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details